Rohit Sharma और श्रेयस अय्यर कपिल शर्मा शो में मेहमान बन कर आये है। जहाँ उन्होंने कई सारे राज खोले और साथ ही वर्ल्ड कप को लेकर थोड़ा भावुक भी हो गए थे।

Rohit Sharma कपिल शो के दूसरे एपिसोड में थोड़ा भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा- ‘मैच से दो दिन पहले हमारी टीम अहमदाबाद में थी और हमने काफी अच्छे से अभ्यास भी किया था। हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी।’
Rohit Sharma वर्ल्ड कप को याद कर हुए भावुक
रोहित शर्मा अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘2023 विश्व कप फाइनल के दौरान ऐसा लग रहा था कि मानो हमारी टीम ऑटोपायलट पर खेल रही हो। फाइनल वाले दिन मैच शुरू हुआ तब हमारी शुरुआत भी अच्छी रही। शुबमन गिल जल्दी आउट हो गए लेकिन फिर विराट कोहली और मेरी साझेदारी हुई। हमें विश्वास था कि हम अच्छा स्कोर हासिल कर सकेंगे।’ रोहित शर्मा हार के कड़वे अनुभवों को याद करते हुए बोलते हैं, ‘मुझे लगता है कि बड़े मैचों में अगर आप शुरुआत में रन बना पाते हैं और सामने वाली टीम पर दबाव बन जाती है, लेकिन हम ऐसा करने में असफल रहे।’

अर्चना सिंह ने बजवाई ताली
रोहित शर्मा की बातों को सुनकर शो की जज अर्चना पूरन सिंह खड़ी होकर उनके लिए तालियां बजाती हुई बोलीं, ‘आपने विश्व कप जीता या नहीं, लेकिन आपने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया।’ उनकी बात सुनकर रोहित शर्मा कहते हैं, ‘मुझे लग रहा था कि इस हार के बाद लोग हमसे नाराज हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सबने हमें काफी प्यार और सम्मान दिया।’
- और पढ़े
- Kalki 2898 AD की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानिए मेकर्स कब करेंगे फिल्म रिलीज
- Disney Hotstar के यूजर्स नहीं शेयर कर पाएंगे दोस्तों से पासवर्ड, जानिए कंपनी ने क्या बनाए नए नियम
Skin Care Tips: ग्लोइंग त्वचा के लिए करें ऑयल क्लींजिंग का उपयोग, फेसवाश से भी ज्यादा दिखेगा असर