Skin Care Tips: त्वचा की नमी बरकरार रखना चाहते हैं तो ऑयल क्लींजिंग सबसे बेहतरीन नुस्खा है। ऑयल क्लींजिंग त्वचा को पोषण देकर दाग-धब्बों की समस्या खत्म करता है। और ये नुस्खा काफी ज्यादा असरदार भी है।

Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन का वैसे भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस मौसम में तेज धूप और हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व स्किन को डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में चेहरे की क्लींजिंग करना बेहद जरूरी है। आमतौर पर लोग चेहरे को क्लीन करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऑयल क्लींजिंग का सुना है?
Skin Care Tips में अपनाए ऑयल क्लींजिंग नुस्खा
दरअसल, ऑयल क्लींजिंग की मदद से चेहरे की डस्ट, मेकअप या सनस्क्रीम को हटाया जाता है। यूं कहें कि ये चेहरे में मौजूद सारी गंदगी को हटाता है। कई बार मेकअप या सनस्क्रीन साधार फेसवॉश से साफ नहीं होते। कई बार तो ज्यादा क्लीजिंद से त्वचा को भी काफी नुकसान होता है। अगर आप चेहरे को डीप क्लीन करना चाहते हैं तो ऑयल क्लींजिंग बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
Skin Care Tips कैसे करें क्लींजिंग
ऑयल क्लींजिंग के लिए 1 या 2 चम्मच ऑयल अपने हाथों पर लेकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद त्वचा पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। अब अपने चेहरे को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे तेल के जरूरी पोषक तत्व चेहरे के अंदर पहुंच जाएंगे। उसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। स्किन को साफ करने के बादमॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें। बता दें कि ऑयल क्लींजिंग से दाग-धब्बे, एक्ने, रैशेज की समस्या दूर होती है।
- और पढ़े
- Kalki 2898 AD की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानिए मेकर्स कब करेंगे फिल्म रिलीज
- Disney Hotstar के यूजर्स नहीं शेयर कर पाएंगे दोस्तों से पासवर्ड, जानिए कंपनी ने क्या बनाए नए नियम