Shahrukh Khan की फिल्म डंकी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर शाहरुख़ खान ने एक बार फिर #AskSRK सेशन रखा था। जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

Shahrukh Khan की फिल्म डंकी का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ भी रिलीज हो गया। जिसे देख कर फैंस काफी खुश हुए थे। किंग खान ने फैंस को सरप्राइज देते हुए ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था। जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। साथ ही फिल्म ‘डंकी’ को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया है।
Shahrukh Khan ने फिल्म को लेकर किया बड़ा ऐलान
आज शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन की शुरुआत की और अभी एक फैन ने उनसे पूछा, “सर ‘डंकी’ के लिए फ्रंट सीट बुक करूं या फिर कॉर्नर वाली? इसका जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, “भाई मेरा तो मनना है कि फिल्म हाउसफुल जाएगी… घर से ही सोफा लेके आ जाना सीट तो नहीं मिलेगी…’ शाहरुख के इस जवाब को उनके फैंस अब काफी लाइक कर रहे हैं। सेशन में जन एक फैन ने शाहरुख से पूछा, “आप किसके लिए ज्यादा एक्साइटिड हैं ‘डंकी’ और ‘आर्चीज’?… तो शाहरुख खान ने कहा, ‘सुहाना को ‘डंकी’ से प्यार है और मुझे ‘आर्चीज’ से… मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया है।”

फ्री में फिल्म देखने के लिए बताया उपाय
Shahrukh Khan से एक फैन ने पूछा फ्री में डंकी फिल्म कैसे देखें। इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, “जब मैं छोटा था तो फिल्में देखने के लिए एक प्रोजेक्शनिस्ट को पटा लेता था। आप भी इसे आजमाएं। शायद ये काम कर जाए। लेकिन किसी को ये मत बताना कि मैंने तुम्हें ये बताया है। ये हमारा सीक्रेट है..#डंकी। इस जवाब से शाहरुख खान ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया।
- और पढ़े
- CM Nitish Kumar ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की रखी मांग, कैबिनेट ने लगाई मुहर
- Supreme Court ने पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन चलाने के लिए रोका, कहा- 1 करोड़ लगेगा जुर्माना