Shark Tank India 3 में कई बार हमने देखा है कि अगर किसी पिचर का आईडिया शार्क की पसंद नहीं आता तो वे उसे डांट लगाते है। लेकिन इस बार ऐसा हुआ कि एक पिचर ने बाहर आकर शार्क को खरी खोटी सुना दी।
Shark Tank India 3 देश के नए बिजनेसमैन को आगे बढ़ने का हौसला देने की कोशिश कर रहा है। दो सफल सीजन के बाद अब इस शो के तीसरे सीजन की शुरुआत हो गई है। लेकिन पिछले 2 सीजन के मुकाबले, इस सीजन में अपने बिजनेस आइडिया को लेकर शो में आने वाले पिचर यानी कंटेस्टेंट के तेवर जरूर बदल गए हैं। अब ये कंटेस्टेंट्स शार्क की कड़वी बातें चुपचाप नहीं सुनते, जरूरत पड़ने पर वो उन्हें करारा जवाब देते है।
Shark Tank India 3 में पिचर ने सुनाई खरी खोटी
विभूति अरोड़ा ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन तीन में अपना कॉस्मेटिक्स और फेस योगा ब्रांड लेकर आईं थीं। उन्होंने अपने बिजनेस आइडिया में ये दावा किया था कि उनके प्रोडक्ट्स प्लास्टिक सर्जरी के लिए बड़ा विकल्प साबित हो सकते हैं। लेकिन नमिता उनके प्रपोजल से कुछ खास प्रभावित नहीं नजर आईं। उन्होंने विभूति से पूछा, “मैं तो बहुत योगा फॉलो करती हूं। फेस योगा के ऑनलाइन बहुत सारे वीडियो हैं, लेकिन आप क्या कर रहे हैं? जब ऑनलाइन इतने सारे फ्री वीडियो उपलब्ध हैं तो कोई फेस योगा के लिए आपका कोर्स क्यों लेना चाहेगा? आप अलग तरीके से क्या करने जा रहे हैं?”

नहीं हो पाया था नमिता का समाधान
विभूति ने नमिता के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि पहले तो आप जो फेस योगा के वीडियो देखते हैं, उनमें से 90% टेक्निक मेरे द्वारा प्रमाणित की गई हैं। मैंने ही ज्यादातर लोगों को इस योग का प्रशिक्षण दिया है। हालांकि विभूति के जवाब से नमिता का समाधान नहीं हो पाया था और वो बिजनेस पिच से बाहर हो गई थीं।अब सोशल मीडिया पर विभूति ने नमिता पर निशाना साधा है। शार्क के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए विभूति कहती हैं कि नमिता जी अगर आप एक टीचर से कहोगे कि आपका स्टूडेंट ही आपका कम्पटीशन बनेगा, तो हम एक दूसरे को एजुकेट कैसे करेंगे?
- और पढ़े
- Ranveer Singh का तमराज किलविश वाला लुक हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियो
- Smartphone हैक होने पर करें ये काम, कोई भी डेटा नहीं होगी लीक, जानिए टिप्स
Supreme Court का नया आदेश, 2 से ज्यादा बच्चों के माता-पिता को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी