आज कल हर कोई स्किन केयर करने में लगा हुआ है। हर कोई अपने लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट ही चुनता है। लेकिन जब बात Face Serum की आ जाती है तब वो कंफ्यूज हो जाता है कि कौन सा ज्यादा अच्छा होता है। विटामिन सी या रेटीनॉल।
Face Serum आपके स्किन को हाइड्रेट रखते हैं, एक्ने-पिंपल कम करते हैं और टाइटनिंग जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। स्किन की कई प्रॉब्लम्स का इलाज सीरम लाइटवेट होता है। ये स्किन को अंदर से रिपेयर करने का काम करता है और इसमें फेस वॉश या मॉइस्चराइजर की जगह ज्यादा इंग्रेडिएंट्स नहीं होते। स्किन टाइप और प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर मार्केट में अलग-अलग तरह के फेस सीरम मौजूद हैं। जानिए किस टाइप की स्किन या सिचुएशन में कौन सा सीरम स्कन पर यूज करना चाहिए।
Face Serum के टाइप
हायलूरोनिक एसिड सीरम
ड्राई स्किन वालों को इस फेस सीरम का यूज करना चाहिए. दरअसल, इसे स्किन को हाइड्रेट रखने के फॉर्मूल से तैयार किया जाता है। हाइड्रेशन की जरूरत अमूमन हर स्किन को होती है इसलिए इसे कोई भी स्किन केयर में शामिल कर सकता है। वैसे इसे सोने से पहले लगाना बेस्ट रहता है।
विटामिन सी सीरम
त्वचा को चमकदार या दमकता हुआ बनाए रखने में विटामिन सी का बड़ा रोल है। विटामिन सी सीरम स्किन लाइटनिंग बेनिफिट के अलावा डार्क स्पॉट्स को कम करता है। इसके अलावा ये प्रदूषित हवा से स्किन को होने वाले नुकसान से भी बचाता है। टैनिंग को रिमूव करने के लिए भी इस सीरम का यूज बेस्ट रहता है।
रेटिनॉल सीरम
ये स्किन में कसाव लाने का काम करता है। समय से पहले स्किन पर आने वाले बुढ़ापे को कम करने के लिए रेटिनॉल Face Serum की मदद लेनी चाहिए। ये फाइन लाइंस को कम करता है क्योंकि इससे बॉडी में कोलेजन प्रोडक्शन बूस्ट हो पाता है। इतना ही नहीं स्किन के टेक्सचर में भी सुधार आता है।
- और पढ़े