Bigg Boss OTT के घर में अब दो ग्रुप देखने मिल रहे हैं। एक ग्रुप में विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, सना मकबूल और शिवानी कुमारी शामिल हैं। तो दूसरे ग्रुप में सना सुल्तान, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, चंद्रिका गेरा दीक्षित, रणवीर शौरी और साई केतन राव शामिल हैं।
Bigg Boss OTT में विशाल पांडे पर अरमान मालिक का हाथ उठाने के बाद पूरे घर का माहौल एक बैटल ग्राउंड बन गया है। बिग बॉस ने अरमान को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। लेकिन इससे विशाल खुश नहीं है। हाल ही में विशाल फिर एक बार अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक और वड़ा-पाव गर्ल चन्द्रिका दीक्षित पर निशाना साधा है।
Bigg Boss OTT में विशाल पांडे ने कृतिका को बनाया निशाना
फिलहाल बिग बॉस की घर में किचन की जिम्मेदारी कृतिका और चंद्रिका को दी गई है। किचन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें लंबे समय तक चले इसलिए वे दोनों उन्हें घरवालों की नजरों से दूर छिपा देते हैं। लेकिन एल्विश यादव के दोस्त लवकेश कटारिया को इससे आपत्ति थी। उनकी और चंद्रिका की ये हरकत लवकेश के दोस्त विशाल पंड्या को बिलकुल भी रास नहीं आई और उन्होंने उन दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कृतिका भाभी और चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस की घर की वैम्प बनती जा रही हैं।
Bigg Boss OTT में विशाल को किया नजरअंदाज
विशाल की बातें सुनने की बावजूद चंद्रिका और कृतिका उन्हें नजरअंदाज करते हुए अपना काम जारी रखा। बिग बॉस के लेटेस्ट नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते बिग बॉस से बाहर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट किए गए हैं, इन कंटेस्टेंट में विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी का नाम शामिल है। इन 5 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में अरमान मलिक को खुद बिग बॉस ने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया है।
- और पढ़े
Housefull 5 को लेकर आई बड़ी अपडेट, फिल्म में इस एक्टर की वजह से लगेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज