Paris Olympics में आज भारत ने एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। एक बार फिर निशानेबाजी में ही भारत ने मेडल जीता है। उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को कांस्य पदक दिलाया है।
Paris Olympics 2024 के छठे दिन भारत ने जोरदार शुरुआत करते हुए तीसरा पदक जीता है। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फ़ाइनल में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है।
Paris Olympics में कुसाल ने किया कमाल
कुसाले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 451.4 का स्कोर बनाया और तीसरे स्थान पर रहे। चीन के लियू यूकून 463.6 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, यूक्रेन के सिरही कुलिश ने 461.3 के स्कोर के साथ रजत जीता।
इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता था मेडल
भारत के Paris Olympics में कुल तीन पदक हो गए हैं। तीनों पदक शूटिंग में आए हैं। स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्या अपने नाम किया था। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत ने अब तक तीन मेडल अपने नाम कर लिए है।
- और पढ़े
Supreme Court ने SC-ST आरक्षण के अंदर सब- कैटेगरी बनाने को दी मंजूरी, जानिए क्या है इसके मायने