Sunscreen स्किन केयर में बहुत अहम भूमिका निभाता है। धूप की हानिकारक किरणों से बचाव करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी सही सनस्क्रीन का चयन करें। जानिए कैसे चुने सही क्रीम।

Sunscreen का चयन करते समय कुछ जरूरी बातें, जैसे आपका सनस्क्रीन वाटर प्रूफ है कि नहीं, और इसका SPF कितना है, आदि का ख्याल रखना जरूरी है। ऐसे में अगर आप नहीं जानते कि सनस्क्रीन खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखें, तो आपके इन सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल सकते हैं। आइए जानें।
क्यों जरूरी है सनस्क्रीन लगाना?
सूरज से दो तरह की हानिकारक किरणें निकलती हैं- UVB (यूवीबी)और UVA (यूवीए)। ये हमारी स्किन हेल्थ को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं, जिसमें यूवीबी किरणें स्किन कैंसर का कारण भी बन सकती हैं और यूवीए किरणों से स्किन में झुर्रियां, पिगमेंटेशन और समय से पहले बुढ़ापा जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।
Sunscreen खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
एसपीएफ का रखें ख्याल
सनस्क्रीन में एसपीएफ जितना ज्यादा होगा, वह हमारी स्किन के लिए उतना ही अधिक फायदेमंद होगा। इसलिए अधिक एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का ही चयन करें। जिस सनस्क्रीन में कम से कम एसपीएफ 30 या उससे ज्यादा हो। इससे 97% तक यूवीबी किरणों को रोकने में मदद मिलती है।

Sunscreen PA+ होना चाहिए
यदि आपके सनस्क्रीन में एसपीएफ के साथ PA+++ है, तो यह आपकी स्किन को और अधिक प्रोटेक्ट करेगा। PA+++ का मतलब है, सनस्क्रीन आपको ब्लूलाइट और सनबर्न से बचाने के साथ हानिकारक यूवीए किरणों से भी बचाएगा।
एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए ब्रॉड स्पेक्ट्रम एसपीएफ
यूवीबी और यूवीए दोनों तरह की हानिकारक किरणों से एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए ब्रॉड स्पेक्ट्रम क्रीम का चयन करें। ये दाग धब्बों, झुर्रियों से छुटकारा दिलाने के साथ ही स्किन में जलन, रैशेज और स्किन कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं से बचाता है।
नॉन-कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन
नॉन कॉमेडोजेनिक का मतलब होता है कि इससे आपकी स्किन के पोर्स क्लॉग नहीं होते, जिसके कारण ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स जैसी परेशानियां नहीं होती। जिनकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन स्किन है, उन्हें नॉन-कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन का ही चयन करना चाहिए।
- और पढ़े
- Deepika Padukone ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, लेटेस्ट तस्वीर आई सामने
- Diljit Dosanjh को बॉलीवुड से मिल रहा काफी सपोर्ट, जानिए गिप्पी ग्रेवाल ने इसपर क्या कहा
Ranveer Singh ने दीपिका संग तलाक के ख़बरों के बीच किया खुलासा, जानकार फैंस हुए हैरान