इंटरनेट पर Google सर्च इंजन का काफी इस्तेमाल होता है। जब भी हमें कुछ सर्च करना होता है तो हमें तुरंत गूगल की याद आती है। हाल ही में कंपनी ने अपने सर्च रिजल्ट पेज को अपडेट किया है। इस बदलाव के तहत अब गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर आपको पहले जैसा एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा।
Google का यह फीचर सोशल मीडिया पर कभी ना खत्म होने सोशल मीडिया फीड के जैसा है। कंपनी ने इनफिनिट स्क्रॉल फीचर को मोबाइल के लिए अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था। डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह फीचर 2022 के अंत में जारी किया गया। आने वाले कुछ महीनों में स्मार्टफोन सर्च रिजल्ट से भी इनफिनिट स्क्रॉल सर्च फीचर को हटा दिया जाएगा।
कैसा दिखेगा Google का सर्च रिजल्ट
अब सवाल उठता है कि अगर अनलिमिटेड सर्च रिजल्ट नहीं दिखेंगे तो फिर गूगल सर्च इंजन कैसे काम करेगा. दरअसल, गूगल अपने पुराने ढर्रे पर वापस आ रहा है। जैसे पहले पेज के जरिए सर्च रिजल्ट दिखते थे, कंपनी फिर से वही फीचर वापस ला रही है। इसके तहत जब आप कुछ सर्च करेंगे तो रिजल्ट में कई पेज आएंगे। आप मनमुताबिक पेज नंबर पर क्लिक करके सर्च रिजल्ट पर पहुंच सकते हैं।
Google इसलिए हटा रहा ये फीचर
मोबाइल यूजर्स के लिए नए फीचर के तौर पर “More results” ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करने आप आगे के सर्च रिजल्ट देख सकेंगे। सर्च इंजन लैंड के अनुसार, सर्च इंजन में इनफिनिट स्क्रॉल फीचर बंद करने के पीछे गूगल का कहना है कि इस फीचर को हटाने से रिजल्ट जल्दी दिखेंगे। अभी तक जो रिजल्ट यूजर को नहीं चाहिए वो भी ऑटोमैटिकली आ जाते हैं, लेकिन अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।
- और पढ़े