Urfi Javed ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक शेयर तस्वीर की जिसमें वो अस्पताल में लेटी हुई दिखाई दे रही है। तस्वीर में उन्होंने ऑक्सीजन मास्क भी लगा रखा है। जानिए क्या है पूरा मामला।
Urfi Javed आए दिन अपने अतरंगी अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लेकिन इस बार उर्फी ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे थोड़ी ही देर बाद उन्हें डिलीट करना पड़ा। दरअसल इंस्टाग्राम पर उर्फी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे वो अस्पताल में भर्ती दिखाई दे रही है। और उन्होंने ऑक्सीजन मास्क लगाए रखा था।
Urfi Javed ने डिलीट की पोस्ट
उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटी दिख रही थीं। हालांकि, शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी फोटो को अकाउंट से डिलीट मार दिया। लेकिन, तबतक उनके फैंस ने उनके हैंडल ने वो तस्वीर निकालकर वायरल कर दिया। कुछ ही देर में उर्फी की अस्पताल की वो तस्वीर वायरल हो गई। उर्फी की ये तस्वीर देख कर उनके फैंस पोस्ट पर जमकर कमेंट करने लगे।
यूजर्स ने क्या किया कमेंट
फोटो में Urfi Javed अस्पताल के कपड़ों में बेड पर लेटी दिख रही हैं। साथ ही, उन्होंने ऑक्सीजन माक्स लगा रखा है। यही नहीं, उन्होंने नेबोलाइजर भी लगाया हुआ है। बीमारी की हालत में भी उर्फी पोज देती नजर आ रही हैं। वो दोनों हाथों से विक्ट्री फिंगर्स दिखा रही हैं। बता दें उर्फी ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया था कि “2024 की धमाकेदार शुरुआत।” उर्फी को अस्पताल के बेड पर देखना लोगों के लिए बेहद दुखदायी है।
कुछ यूजर्स जहां कॉमेंट में उनका हाल और बीमारी के बारे में पूछ रहे हैं। तो वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि ‘बिना कपड़ों के घूमोगी तो ठंड तो लगेगी ही’। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘बहन सच में बीमार हो या ये भी ड्रेस है’।
- और पढ़े
- Loksabha चुनाव से पहले CAA कानून लागू करने के मिले संकेत, जानिए केंद्रीय अधिकारी ने क्या कहा
- Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार होंगे घर से बेघर! ईशा, समर्थ के साथ हुए झगड़े में उठाया हाथ
Bigg Boss 17: विक्की को खल रही अंकिता की कैप्टेंसी, एक बार फिर पत्नी को किया सरेआम बेइज्जत