Bigg Boss 18 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिससे शो के फैंस काफी खुश हो गए हैं। दरअसल ओटीटी सीजन 3 के ख़तम होने के बाद से ही यह सवाल फैंस लगातार पूछ रहें है कि सीजन 18 कब शुरू होगा। और अब इसी के सवालों का जवाब फैंस को मिल गया है।
Bigg Boss 18 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। वो शो के होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट तक की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं। इसी बात को लेकर एक खुशखबरी आई है। दरअसल शो की प्रीमियम डेट सामने आ गई है। अब जाके फैशन का इन्तजार ख़त्म होगा। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक कंटेस्टेंट के नाम धीरे- धीरे फाइनल हो रहे हैं। कई ऐसे भी लोग है जिन्हे मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया जा रहा है। कुछ पुराने कंटेस्टेंट को भी शो में लाने की बात कही जा रही है।
Bigg Boss 18 की प्रीमियर डेट आई सामने
हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खत्म हुआ है और कहा जा रहा है कि ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट भी Bigg Boss 18 में आ सकते हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये शो कब टेलीकास्ट होगा और इसे कौन होस्ट करेगा। बता दें, बिग बॉस 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा। बिग बॉस 18 सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और वीकेंड का वार रात 9 बजे आएगा। वहीं, बिग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस बार का शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
कौन कंटेस्टेंट होगा शामिल
‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट जो आने वाले हैं उसमें अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, अभिषेक मलहान, दीपिका आर्या, डोली चायवाला के नाम सामने आ रहे है। ऐसे में एक और नाम आ रहा है। इसमें ईशा कोप्पिकर के अलावा गैंगस्टर फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक ऐसा नाम भी सामने आया है जिसे सुनकर खुद सलमान खान को खुशी हो सकती है। खबर है कि इस बार शो में खुद भाईजान की गर्लफ्रेंड सोमी अली भी आ सकती है।
- और पढ़े