Sunny Kaushal आये दिन शरवरी संग रिश्ते को लेकर ट्रोल किये जाते है। शरवरी वाघ विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में शामिल हुई थी। इसके अलावा वो उनके कई फैमिली फंक्शन्स में भी नजर आ चुकी हैं।
Sunny Kaushal और शरवरी वाघ को लेकर काफी समय से ये अफवाह चल रही थी की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। लेकिन अब एक्टर ने इसका जवाब दे दिया है। दोनों को अक्सर साथ देखा भी गया है। लेकिन अब सनी कौशल ने खुद को सिंगल बता दिया है। रौनक राजानी के रिलेशनशिट एडवाइस से बातचीत के दौरान सनी ने कहा,”मैं सिंगल हूं।” जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या वह शरवरी को डेट कर रहे हैं? इस पर एक्टर ने कहा कि वह एक “बहुत अच्छी दोस्त” हैं।
Sunny Kaushal ने बताया अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में
Sunny Kaushal ने कहा था, “मैंने अपने माता-पिता से बहुत पहले ही कह दिया था कि वो मुझे इस तरह ना देखें कि अगला नंबर मेरा है। जब मेरी पर्सनल लाइफ पर हेडलाइन बनती है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह मेरे और शरवरी के बीच की इक्वेशन को बिल्कुल भी बाधित नहीं करता है क्योंकि आपको पता है कि दिन के अंत में ये सिर्फ एक न्यूज हेडलाइन है। इसे वास्तविकता बनाना और इसे बहुत गंभीरता से लेना हमारे लिए मूर्खता होगी।”
किसी ने भी नहीं किया रिलेशनशिप कन्फर्म
बता दें कि भले ही शरवरी वाघ या सनी कौशल में से किसी ने भी अपने रिलेशन को कंफर्म ना किया हो लेकिन रणवीर सिंह एक शो में इसकी पुष्टि कर चुके हैं। कॉफी विद करण के एक एपिसोड में रणवीर सिंह से ये सवाल किया गया था कि कटरीना और विक्की कौशल किसके साथ डबल डेट पर जाना पसंद करेंगे। इसके जवाब में रणवीर ने तुरंत सनी और शरवरी का नाम लिया था।
- और पढ़े
Jaya bachchan संसद में फिर भड़की, जगदीप धनखड़ से कहा- माफ कीजिएगा आपका टोन सहीं नहीं है